बालाघाट दर्पण
अनीश पेट्रोल पंप के पास खड़े वाहन की हुई बैटरी चोरी

लालबर्रा जबलपुर दर्पण। लालबर्रा नगर मुख्यालय में वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले चोरों की पुनः वापसी होने के संकेत मिलने लगे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा निवासी चांवल व्यवसाई संजय अग्रवाल ने लालबर्रा पुलिस थाना में एक शिकायती आवेदन पत्र देकर बताया कि उनका वाहन(ट्रक) क्रमांक एमपी 15 जी 2156 लालबर्रा -सिवनी मार्ग से सटे अनीश पेट्रोल पंप के निकट खड़ा था।जिसकी एमराँन कंपनी की 12 वोल्ट बैटरी गत 30 अगस्त की रात्रि चोर द्वारा चोरी की गयी है।पुलिस थाना लालबर्रा द्वारा प्रार्थी संजय अग्रवाल की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामलें की जांच की जा रही है।



