शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास ही विमुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य : विधायक राय
सिवनी जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज विमुक्ति दिवस का आयोजन पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास सिवनी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिनेश राय ‘मुनमुन’ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला स्तरीय विमुक्त समिति के सदस्य मोहन सिंह बंजारा, जिला अध्यक्ष बंजारा समाज संघ पुनाराम बंजारा, श्रीमती अनीता राठौर, लाखन सिंह बंजारा, हरीश प्रसाद राठौर, लक्ष्मण पवार, सीताराम राठौर, चंदन सिंह चौहान, योगेश बंजारा, अजय बंजारा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
विधायक श्री राय ने कहा कि विमुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू समाज का शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास करना है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लेकर समाज के युवा शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।
अंत में उपस्थित समाजजनों ने शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने और समाज के सर्वांगीण विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया।



