जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में आए दिन घोटालों का हो रहा पर्दाफाश

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के आए दिन घोटाले सामने आ रहे हैं। ग्राम पंचायतों ने मोबाइल खरीदी एवं रिचार्ज के नाम पर करोड़ों रुपए का बंदरबाट किया। अब इलेक्ट्रानिक के नाम पर कामता इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रीशियन के खाते में 77 लाख 82 हजार 550 रुपए आहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को भेजी गई राशि में से 15 प्रतिशत राशि प्रशासनिक व्यय में खर्च करने का प्रावधान तय किया है। किंतु ग्राम पंचायतों ने 15 प्रतिशत राशि को पंचायत के अन्य कार्यों में न लगाकर अपने निजी स्वार्थ में व्यय कर रहे हैं। इलेक्ट्रानिक सामग्री क्रय करने के नाम पर ग्राम पंचायतों ने एक ही वेंडर कामता इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रीशियन से 77 लाख 82 हजार 550 रुपए क्रय करने वाली पंचायत कुंआ 18 जून 2025 को 23120, कंधवार 26 दिसंबर 24 को 5 हजार, 21 फरवरी 24 को 5 हजार, चोरगड़ी 28 सितंबर 24 को 18 हजार, नैकिन 20 अप्रैल 25 को 18800, पटेहरा 12 अगस्त 24 को 13500, 22 फरवरी 23 को 13 हजार, घुघुंटा 5 अगस्त 24 को 5 हजार, 20 फरवरी 24 को 16 हजार, मढ़ा 11 मई 24 को 2 हजार, खारा 10 अप्रैल 24 को 8 हजार, झगरी 13 अप्रैल 24 को 38200, डिठौरा 24 फरवरी 24 को 10 हजार, बेल्दह 12 फरवरी 24 को 22 हजार इसी तरह ग्राम पंचायत झाला में 16 अक्टूबर 2024 को 30 हजार, 11 सितंबर 2024 को 36 हजार, 10 अप्रैल 24 को 15 हजार ग्राम पंचायत कोष्ठा कोठार में 17 जुलाई 25 को 5690, 7 जनवरी 25 को 9650, 7 अप्रैल 24 को 26090, 9 जनवरी 24 को 6050, 3000, 8 जनवरी 24 को 7400, ग्राम पंचायत शिकारगंज में 22 मार्च 25 को 20700, 28 जून 25 को 16000, 27 अगस्त 23 को 25150, 25 जनवरी 24 को 11 हजार आहरित किया गया है।
तितिरा शुक्लान में 1 लाख 80 हजार तो साडा में 1 लाख 20 हजार आहरित
कामता इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रीशियन के नाम ग्राम पंचायत तितिरा शुक्लान में 1 लाख 80 हजार 700 रुपए आहरित किया जिसमें 2 अगस्त 25 को 18670, 20 जून 25 को 17190, 8 मई 25 को 7200, 10 मार्च 25 को 8700, 3 फरवरी 25 को 5640, 26 फरवरी 25 को 2 हजार, 22 जनवरी 25 को 3 हजार, 18 अगस्त 24 को 2 हजार, 24 मई 24 को 6500, 12 अप्रैल 24 को 14200, 26 जनवरी 24 को 22 हजार, 22 दिसंबर 23 को 20 हजार, 15 अगस्त 23 को 3500, 22 जून 23 को 24500-24500 ग्राम पंचायत साडा के द्वारा 28 जून 25 को 98 हजार, 21 अप्रैल 25 को 22200, ग्राम पंचायत पडख़ुरी 588 के द्वारा 9 अप्रैल 24 को 14140, 22 मार्च 24 को 7 हजार, 13 अगस्त 23 को 24 हजार 500, 15 मई 23 को 11700, 24 अप्रैल 23 को 14400, 15 अप्रैल 23 को 21150 रुपए आदि भुगतान शामिल हैं।



