20 हजार रुपए रिश्वत लेते सहायक उप निरीक्षक पकड़ाया

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के मझौली थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक कमलेश त्रिपाठी को लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
मामले के संबंध में लोकायुक्त टी आई उपेंद्र द्विवेदी द्वारा बताया गया कि पंकज कुमार तिवारी निवासी ग्राम टेंकर थाना मझौली जिला सीधी के द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में सहायक उप निरीक्षक कमलेश त्रिपाठी के द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी जिसका सत्यापन करने पर शिकायत सही पाई गई तब कार्यवाही को अंतिम रूप देते हुए शनिवार को शाम मझौली थाने में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ कमलेश त्रिपाठी को पकड़ा गया है।आगे बताया गया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत किया था कि पूर्व में उसके द्वारा चेक गुम होने की शिकायत की गई थी जिसकी सत्यापित प्रति की मांग उन्होंने की थी जिसके एवज में कमलेश त्रिपाठी द्वारा 20 हजार रुपए की मांग की गई थी।
रिश्वतखोरी पर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही
रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शनिवार की शाम सीधी जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। निरीक्षक उपेंद्र दुबे के नेतृत्व में मझौली थाना परिसर से सहायक उपनिरीक्षक कमलेश त्रिपाठी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया। लोकायुक्त टीआई उपेंद्र दुबे ने बताया कि ग्राम टेकर निवासी पंकज तिवारी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उन्होंने अपने चेक से संबंधित जानकारी पाने के लिए आरटीआई लगाई थी, लेकिन जानकारी देने के एवज में एएसआई कमलेश त्रिपाठी द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।
लोकायुक्त टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन किया और पाया कि रिश्वत की मांग वास्तविक है। इसके बाद शनिवार को शाम करीब 7 बजे ट्रैप की कार्रवाई की गई। जैसे ही एएसआई ने रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।



