आप ने कहा राष्ट्रीय बजट नहीं राष्ट्रीय सेल है यह बजट

मैहर । आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय बंका ने इसे राष्ट्रीय सेल कहा। सकल राजकोषीय घाटे को पाटने के लिए मुनाफे वाली सरकारी कंपनियों को लगातार बेचने का सरकार का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य क्षेत्र में बढाई राशि को उंट के मुंह में जीरा बताते हुए जोशी ने कहा कि जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के बजट को स्वास्थ्य बजट में जोड कर स्वास्थ्य बजट को बढाने का भ्रम उत्पन्न किया जा रहा है। विकास दर 36 महीनों से निरंतर गिरती जा रही है एवं सरकारी खजाना फटेहाल एवं आम आदमी बेहाल है। रोजगार, शिक्षा, खेती आदि जैसे मूलभूत मुद्दों पर भी वित्तमंत्री द्वारा कुछ न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।



