अवैध खनन में 100 करोड़ से अधिक हुआ खनिज घोटाला कार्यवाही के नाम पर की जा रही लीपापोती- राम चरण

सीधी जबलपुर दर्पण । आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रामचरण सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन सीधी और प्रदेश की मोहन सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन में कार्य कर रही राजस्थान की प्राइवेट कंपनियों ने सीधी जिले में बघवार से रामपुर नैकिन तक अवैध खनन कर मिट्टी, मुरूम और पत्थर बिना रॉयल्टी बिना परमिशन के अवैध तरीके से खनन कर 100 करोड़ की रॉयल्टी चोरी की है, जिससे सीधी जिले के राजस्व को 100 करोड़ का चूना लगाया गया है, इस मुद्दे को आम आदमी पार्टी लगातार उठा रही थी और इस घोटाले की जांच और दोषियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही अवैध खनन कर रहे पोकलेन मशीन और हाइवा को जप्त करने एवं जुर्माना लगाने का उल्लेख कर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को ज्ञापन भी सौंपा गया था लेकिन जिला प्रशासन का सुस्त रवैया देखने को मिला, जब जिला खनिज अधिकारी सीधी से मीडिया के साथियों ने इस 100 करोड़ के राजस्व चोरी और अवैध खनन के संबंध में चर्चा की गई तो जिला खनिज अधिकारी ने साफ साफ कहा कि रेलवे या रेलवे का कार्य कर रही कंपनियों ने आज दिनांक तक न ही कोई रॉयल्टी जमा की है और न ही खनिज विभाग के द्वारा खनन की कोई मंजूरी दी है, जिससे ये बात साफ हो जाती है कि रेलवे का कार्य कर रही कंपनियों ने बघवार से रामपुर नैकिन तक के 100 करोड़ के रॉयल्टी राजस्व की चोरी की है। सोमवार को की कलेक्टर ने आनन फानन में आदेश जारी किया है कि 15 दिन के अंदर रेलवे का कार्य कर रही कंपनियां रॉयल्टी जमा करें। आगे जारी विज्ञप्ति में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव राम चरण सोनी ने जिला प्रशासन को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यवाही के नाम पर झुनझुना पकड़ाने एवं लीपापोती का काम ना करे कलेक्टर, केवल रॉयल्टी जमा करने मात्रा से काम नहीं चलेगा। आगे आप नेता एवं पूर्व प्रदेश सचिव राम चरण सोनी ने कहां की अवैध खनन करना एमएमडीआर एक्ट 21 (विकास एवं विनियमन अधिनियम) का उल्लंघन है।
जिसमें चोरी की गई रॉयल्टी जमा करना और रॉयल्टी का 30 गुना जुर्माना जमा करना, 5 वर्ष की जेल, पर्यावरण का मुआवजा जमा करना, और अवैध खनन कर रहे वाहनों को जप्त कर राजसात किया जाना शामिल है। कलेक्टर सीधी कार्यवाही के नाम पर दिखावा न करे और दोषियों को बचाने की गलती न करें अगर रेलवे के खनन माफिया के ऊपर सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो सड़को पे आंदोलन होगा और हाइकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी, फिर दोषियों को बचाने वाले बच नहीं पाएंगे सब को हाइकोर्ट के कटघरे में खड़ा किया जाएगा ये हमारे विंध्य और सीधी सिंगरौली क्षेत्र की खनिज संपदा है इसे उजड़ने नहीं देंगे।



