बालाघाट दर्पण

जिला भाजपा कार्यालय में ब्राहम्‍ण समाज ने की गणपति आरती

बालाघाट जबलपुर दर्पण । जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विधि-विधान से भगवान श्री गणेश की आराधना कर पुण्‍य लाभ अर्जित किया जा रहा है। श्रृंखला में शनिवार को प्रात: श्रीमती सीमा सुधिर चौधरी, श्‍वेता सौरभ जैन क्रमश: संध्‍याकालिन सर्व ब्राहम्‍ण समाज ने सुख-समृद्धि के दाता, प्रथम पूज्‍य गणेश वंदना कर स्‍तुति की। मां रामायण मंडल ने गणेश भजनों की मनमोहक प्रस्‍तुति दी। पश्‍चात महाप्रसादी वितरण की गई। शुभावसर पर सामाजिक जनों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिद्धि, सिद्धि, समृद्धि और शुभ के देवता मंगलमूर्ति भगवान विनायक के आगमन के पावन पर्व श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विघ्नहर्ता की कृपा से हम सबके जीवन में सुख, शांति और नई ऊर्जा का संचार हो ऐसी प्रार्थना की। अनुष्‍ठान में भाजपा जिलाध्‍यक्ष रामकिशोर नानो कावरे, पूर्व जिलाध्‍यक्ष सत्‍यनारायण अग्रवाल, सर्व ब्राहम्‍ण समाज की ओर से राजेश पाठक, अजय मिश्रा, मोनू पांडे, संजय मिश्रा, आदित्‍य पंडित, आदित्‍य तिवारी, राजेन्‍द्र शुक्‍ला, श्रीमती मंजुलता तिवारी, कौशल्‍या पाठक, श्रद्धा पंडित, किरण तिवारी, शशी पुरोहित, संध्‍या दीक्षित, सरला दुबे, निशांत मिश्रा, जाबी मिश्रा, सिद्धार्थ वाजपेई, अंकुश वाजपेई, अनमोल मिश्रा, डां नरेन्‍द्र भैरम, अजय चौरडिया, राकेश सेवईवार, सुधीर चौधरी, हेमेन्‍द्र क्षीरसागर, सुमित यादव, विशाल मंगलानी, गणेश अग्रवाल, सिद्धांत पाटिल, राजेश लिल्‍हारे, मनोज पारधी, झामसिंह नागेश्‍वर, अनमोल रामटेके, रामसैनी सिंह, संजू वराडे, योगराज टेम्‍भरे, शैलेन्‍द्र ठकरेले, प्रज्‍जवल चौरसिया, प्रसन्‍न कांकरिया, दीपक लिल्‍हारे, राहुल जेमी समेत बडी संख्‍या में श्रृदालु भक्‍तों ने भगवान श्री गणेश का स्‍मरण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88