शायरा प्रिया सिंह को अदबी ख़िदमात के लिए विशिष्ट सम्मान

लखनऊ जबलपुर दर्पण । उर्दू-हिन्दी अदब की दुनिया में नयी रोशनी बिखेरते हुए शायरा प्रिया सिंह को उनकी अदबी सेवाओं के एतराफ में सम्मानित किया गया। यह अवसर लखनऊ में आयोजित एक भव्य मुशायरे के दौरान सामने आया, जिसे मुन्फरीद मुशायरा यूट्यूब चैनल द्वारा आयोजित किया गया था।कार्यक्रम की सदारत मशहूर शायर जनाब अहमद अयाज़ ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जनाब अहमद शगहीर साहब मौजूद रहे। उन्होंने मंच से नये शाइरों की दिल खोलकर हौसला-अफजाई की और उर्दू अदब की रवायतों पर बात की।इस मुशायरे में देश भर से आये शायरों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख नाम रहे: प्रिया सिंह, रूबीना अयाज़, सैय्यद नवाज़ क़मर, शादाब ज़ावेद, ख़ालिद लखनवी, दर्द फ़ैज़ ख़ान, शमा परवीन, ताहा लखनवी, आकिब हैदर, रेहान रूह और दाख़िल लखनवी।कार्यक्रम का सफल संचालन शायर शादाब ज़ावेद ने किया, जिनकी शैली ने समां बाँधे रखा। मुशायरे में शायरों ने मोहब्बत, समाज और जज़्बात की शायरी पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस विशेष अवसर पर प्रिया सिंह को उनकी अदबी सेवाओं और उर्दू-हिन्दी शायरी में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशिष्ट सम्मान पत्र देकर नवाज़ा गया। प्रिया सिंह लखनऊ की एक उभरती हुई शायरा हैं, जो अपनी नाज़ुक एहसासात और मौलिक अन्दाज़ से साहित्य जगत में पहचान बना रही हैं। मुन्फरीद मुशायरा चैनल द्वारा आयोजित यह महफ़िल, अदब और शायरी की गंगा-जमुनी तहज़ीब का बेहतरीन नमूना रही।



