बदेरा में पोस्टमार्टम चालू कराया जाए रमापति गौतम

मैहर जबलपुर दर्पण । प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वरिष्ठ समाजसेवी रमापति गौतम ने मैहर के जिले की कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक एवं विधायक जी से मांग की की बदेरा में पोस्ट मार्टम चालू कराया जाए जिससे वहां के लोगों को राहत पहुंचे कोई भी मृत्यु वहां हो जाती है तो पोस्टमार्टम के लिए मैहर लाया जाता है जबकि वहां पर थाना है हॉस्पिटल है बिजली स्टेशन है उसके बावजूद पोस्टमार्टम मैहर में कराया जाता है वही समाज सेवी रमापति गौतम ने बताया की बदेरा से कोयलारी करीब 50 किलोमीटर है धनेडी 50 किलोमीटर है भटूरा 20 किलोमीटर है वहां मृत्यु के पश्चात् पोस्टमार्टम के लिए मैहर लाई जाती है जबकि गरीबो के पास व्यवस्था ना होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है



