आरसीसीपीएल एवं उसके पालतू गुर्गों द्वारा किए अवैध उत्खनन में कार्यवाही कब?
सतना जबलपुर दर्पण । भरौली स्थित आरसीसीपीएल सीमेंट उद्योग द्वारा उद्योग तक पहुंच मार्ग बनाए जाने हेतु ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है इस ब्रिज के निर्माण में पुराई के लिए जो मिट्टी उपयोग की जा रही है वह अवैध रूप से उत्खनित करके लाई जा रही है। आखिर कहा कहा कितना अवैध उत्खनन इस उद्योग और इसके गुर्गों द्वारा किया गया इसकी गढ़ना कर अवैध उत्खनन की कार्यवाही जिला खनिज अधिकारी द्वारा कब प्रस्तावित की जाएगी। कल बेरमा क्षेत्र में सरपंच की मिली भगत से उत्खनित नहर की मिट्टी का अवैध उत्खनन कर मिट्टी इस ब्रिज के निर्माण में लाई गई थी जिसका सोशल मीडिया में वीडियो जारी हुआ मामला कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया लेकिन कार्यवाही क्या हुई अब तक नहीं पता। बात सूत्रों की माने तो उक्त क्षेत्र का सरपंच की सह पर वहां अवैध उत्खनन किया जा रहा है सरपंच हाइवे के किनारे अपने प्लाट में बड़े पैमाने पर मिट्टी मुरूम का अवैध उत्खनन कर स्टॉक करके आरसीसीपीएल सीमेंट उद्योग को सप्लाई कर रहा है इसकी भी जांच खनिज अधिकारी को करनी चाहिए। कितना उत्खनन बेरमा में हुआ इसकी नाप करके जिम्मेवारी तय कर वसूली की जानी चाहिए। जिन गाड़ियों के अवैध मिट्टी का परिवहन हुआ उन पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए। लेकिन ये सब होगा कब कौन करेगा सवालों के घेरे में है। कार्यवाही होगी भी या जंगलराज की बलि चढ़ जायेगा ये बड़ा सवाल है।



