दसमुखी माता महाकाली के समक्ष महिलाओं ने फागों की होली खेली

जबलपुर दर्पण । श्री दसमुखी माता महाकाली मंदिर कछियाना में महंत योगी श्री राजेश महाराज जी के नेतृत्व में रंग पंचमी के अवसर पर सर्वप्रथम श्री दसमुखी माता महाकाली का पूजन अर्चन आरती कर गुलाल एवं फूल चढ़ाकर फागों की होली का शुभारंभ किया गया। महंत राजेश महाराज जी ने बताया कि मंदिर परिसर में महिलाओं ने एक दूसरे पर गुलाल का टीका लगाकर फूलों की होली खेली, वहीं माता के समक्ष फागों के अनेक गाने भी गाए। होली मिलन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मंदिर परिसर में मनाया। महंत योगी राजेश महाराज ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी एवं मातारानी से प्रार्थना की, कि सभी के घर में सुख शांति, परिवार में खुशहाली बनी रहे एवं माता रानी सभी बहनों की झोली भरती रहे।
इस अवसर पर नंदिता तिवारी, प्रीति साहू, सुधा साहू, सविता पटेल, आरती मिश्रा, सुषमा पटेल, जयश्री मिश्रा, बड़ी ताई आशा सोनी, वीना केशरवानी, शिल्पी, मंजू, रुकमणी, संदीपा, पूजा सोनी, शीला साहू, धनाबाई, छोटी बाई, शैल साहू, वंशिका सेनी, कमला विश्वकर्मा, भारती, लक्ष्मी, गुड़िया आदि महिलाएं मौजूद रही ।



