नगर परिषद द्वारा करवाया जा रहा नाली का निर्माण

गंदगी से मिलेगी मुक्ति
डिंडौरी दर्पण ब्यूरो। नगर परिषद द्वारा मुख्य मार्ग में 21 लाख रुपये की लागत से 550 मीटर का नाली निर्माण किया जा रहा है, जिससे आमजनों को गंदगी से मुक्ति मिलेगी। बताया गया कि डिंडौरी नगर परिषद के द्वारा बहु प्रतीक्षित मुख्य सड़क मार्ग किनारे नाली का निर्माण कराया जा रहा है, निर्माणाधीन नाली की कुल लंबाई 550 मीटर होगी, वहीं कुछ लागत 21 लाख रुपये बताई जा रही है। गौरतलब है कि नाली निर्माण पुरानी डिंडौरी के पुहुप सेठ के घर से उमा मेडिकल स्टोर तक नाली बनाई जा रही है। नाली निर्माण हो जाने से नगर के वार्ड वासियो को बारिश के दिनों में होने वाली परेशानियों निजात मिल सकेगी साथ ही नाली निर्माण हो जाने से गंदगी से छुटकारा मिलेगा। आरोप है कि पिछले वर्षों में बनी नाली निर्माण में जिम्मेदारों द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया था, जिससे मुख्यालय में कई जगह नाली धसक रही है।



