किसानों की फसल का सर्वे कराने विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र

रामपुर बाघेलान जबलपुर दर्पण । बिन मौसम हुई बरसात से धान की पकी फसल को अत्यधिक क्षति हुई है। जिस पर रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने विधायक कार्यालय पहुँच कर विधायक विक्रम सिंह से फसल के अत्यधिक नुकसान के बिषय मे किसानो की समस्या से अवगत कराया व फसल का जायजा लेने की बात कही और उचित मुआवजे की माँग की। जिसमें किसानों की समस्या से अवगत होने विधायक विक्रम सिंह ने क्षेत्र भ्रमण किया और किसानों की फसल का अत्यधिक नुकसान देखा जिस पर किसानों को असमय हुई वृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सतना कलेक्टर को पत्र लिखा है कि बिन मौसम हुई बरसात से सतना जिले के रामपुर बाघेलान क्षेत्र में धान की फसल के हुए अत्यधिक नुकसान का सर्वे करा कर नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाय। उन्होंने कहा कि किसान की पकी हुई फसल पानी से नष्ट हो गई है और साथ ही जो फसल कट चुकी थी वह भी पानी में डूब कर खराब हो गई है अब अगली बुबाई के लिए किसानों के पास आर्थिक तंगी भी है जिसके लिए खेतों का सर्वे करा कर उन्हें नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाया जाए।



