एसपी कटनी ने किया गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण

जनसुरक्षा व सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कटनी जबलपुर। दर्पण गणेश उत्सव के समापन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था की कमान संभाल ली है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी ने शहर के विभिन्न गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी ने यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, डुबकी लगाने वाले गोताखोरों की तैनाती, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा बैरिकेड्स सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विसर्जन के समय आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और संपूर्ण व्यवस्था सुचारू एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न हो।एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे प्रशासन को सहयोग करें, निर्धारित मार्गों से ही विसर्जन यात्रा निकालें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।पुलिस द्वारा गणेश विसर्जन को देखते हुए अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती की जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे।



