बोट्टा की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने बोट्टा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

लालबर्रा जबलपुर दर्पण।जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत बांदरी के बोट्टा ग्राम की नशा मुक्ति अभियान समिति की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने कलेक्टर के नाम लालबर्रा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में यह उल्लेख किया है कि हम सभी महिलाएं बिते कई वर्षों से ग्राम बोट्टा में निवास कर रहें है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से हमारे गांव में शराब अवैध रूप से बिक रही है। जिससे हमारी पारिवारिक शांति भंग हो रही है एवं समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। हमारे पारिवारिक लोग शराब का सेवन करके झगड़े कर रहे हैं जिससे परिवार का माहौल खराब हो रहा हैं एवं छोटे-छोटे बच्चे भी शराब पीने के आदि होते जा रहे है, और अपनी इस पीने के आदत के कारण अपने ही परिवार की सामग्री को बेच रहे है इन सब में सबसे ज्यादा महिलाओ को परेशानी हो रही है इनके गंदी-गंदी गालियों को सुनकर हमारे गांव में हमारी बच्चियों एवं महिलाओं का बाहर निकलना दूभर हो गया है, अतः अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए एवं महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिलाओ ने अपने ग्राम स्तर पर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु समिति बनाई है जिससे इस अवैध शराब बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जा सके, जिससे हमारे समाज एवं गांव में सुख और शांति का माहौल सदैव निर्मित रहें। उन्होंने प्रशासन से मांग कि है कि हमारे ग्राम बोटटा की सीमा में शराब बिक्री पर पूर्णतः कानूनी रूप से नियंत्रण लगाने के लिए उचित कार्यवाही करने की कृपा करे एवं हमारी इस नशाबंदी समिति को शासन-प्रशासन सहयोग करने की कृपा करने की बात कही है। उन्होंने इस आशय का ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट, अनुविभागीय अधिकारी, वारासिवनी, जिला आबकारी विभाग बालाघाट एवं थाना प्रभारी लालबर्रा को प्रेषित किया है। शराबबंदी की मांग करने वालों में श्रीमती सुनीता नगपुरे, शांताबाई मानेश्वर, पार्वती नागेश्वर, वर्षा कावरे, मीरा डेहरे, ममता उइके, प्रभावति नगिने, आशा नगपुरे, ज्ञानता बाई, प्रेमबती नागेश्वर, योगिता पंचेश्वर, चंद्रकला पंचेश्वर, सुनीता नागेश्वर, यमुना जागडे, उर्मिला बिसेन, केसरी मानेश्वर,
रीता नगपुरे, फूलवंती उपवंशी सहित ग्राम की सैंकड़ो महिलाएं शामिल है।
नशामुक्त होना चाहिए हमारा गांव – सुनीता– प्रेस चर्चा में सुनीता नगपुरे ने कहा कि हम अपने गांव में नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं हमारे गांव में कच्ची पक्की शराब की बिक्री जोरों पर चालू है बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक काफी परेशान है और पारिवारिक स्थितियां बिगड़ रही है जिससे हम काफ़ी परेशान है। हमारे गांव में पूर्णतः रूप से शराब बंदी होनी चाहिए इस आशय को लेकर आज तहसील कार्यालय पहुंचे है गांव में शराब बेचने वालों को समझाईश भी दी गईं और रैली निकालकर विरोध प्रकट भी किया गया साथ ही साथ सरपंच-मुक़ददम और ग्राम के नागरिकों के साथ उनके निवास जाकर भी समझाया गया है लेकिन शराब बेचना बंद नहीं कर रहें है। मेरी प्रशासन से मांग है कि हमारे गांव बोट्टा में शराब बिक्री पूर्णता बंद होनी चाहिए और हमारा गांव नशा मुक्त बनना चाहिए।
शराब की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाये शासन प्रशासन – रहांगडाले– ग्राम पंचायत बांदरी सरपंच व्यंकट रहांगडाले ने कहा कि तहसील कार्यालय पहुंचने का मुख्य उद्देश्य यह है कि गांव में शराब बिक्री बंद होनी चाहिए। हमारे गांव महिलाओ द्वारा नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से एक सप्ताह पहले से गांव में शराबबंदी पर मुहीम चलाई जा रहीं है कि गांव में अवैध तरीके से बेची जा रहीं कच्ची-पक्की शराब की बिक्री बंद होनी चाहिए।
नई पीढ़ी के बच्चे शराब का सेवन कर रहें है जिससे घर और गांव का माहौल ख़राब हो रहा है। हमनें पूर्व में सबसे पहले पुलिस थाने में आवेदन किया था इसके बाद गांव में बैठक कर गांव में नारे लगाते हुए भ्रमण किया गया साथ ही शराब विक्रेताओं के घर-घर जाकर समझाईश भी दी गई कि भैया आज तक आपने शराब बेचा लेकिन अब शराब की बिक्री पूर्णत: बंद कर दीजिए लेकिन बंद नहीं किया गया। आज महिला बहनों के साथ ज्ञापन के माध्यम से मान. कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया है। हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि गांव में शराब की बिक्री पूर्णत: बंद होनी चाहिए।



