ग्राम खोबी में रोड ना होने से ग्रामवासी परेशान

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोबी में मुक्तिधाम का निर्माण कार्य तो कई साल पहले कर दिया गया। मगर इस मुक्तिधाम जाने के लिए किसी प्रकार का रास्ता का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा नहीं किया गया है। जिसके कारण यहां पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले सदस्यों को उबाड़ खाबड़ रास्ते से आना पड़ता है । जिसके कारण गांव के लोगों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत खोबी की अनदेखी के कारण मुक्तिधाम पूरी तरह से अव्यस्थित है। इस मार्ग पर एक नाले के कटाव के कारण मिट्टी पूरी तरह से बह गई है।वहीं रास्ते मे दलदल की स्थिति मौजूद रहती है। यहां पर आने वाले सदस्यों को बैठने एवं पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि शासन की ओर से मुक्तिधामों को पूरी तरह व्यवस्थित करने के लिए राशि प्रदान की जाती है। मगर पंचायत के द्वारा मुक्तिधाम स्थल पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करवाया गया है।



