कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर जारी है जांच का सिलसिला

कटनी जबलपुर दर्पण । कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देशानुसार लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी केमिस्टों और दवा दुकानों में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की जांच पड़ताल की गई। औषधि निरीक्षक मनीषा धुर्वे ने बताया कि प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप एवं सोमवार 6 अक्टूबर को अवमानक पाये गये रिलीफ सिरप 60 एम एल बैच नंबर एल एस 25160, मेसर्स सेप फार्मा गुजरात एवं रेस्पीफ्रेश टी आर 60ml, बैच नंबर आर ओ 1 जी एल 2523, मेसर्स रेडनेक्स फार्मासियुटिकल अहमदाबाद की दवा उपलब्धता के संबंध में मालवीयगंज स्थित मेसर्स. ड्रग हाउस एवं हनुमानगंज स्थित मेसर्स फार्मा हाउस की जांच की गई। जांच के समय दोनों मेडिकल स्टोर्स पर उक्त अवमानक औषधियां एवं प्रतिबंधित औषधियां नहीं पाई गई। औषधि निरीक्षक ने बताया कि मेसर्स सेप फार्मा गुजरात एवं मेसर्स रेडनेक्स अहमदाबाद की निर्माण की गई अन्य कफ सीरप के नमूनें जांच एवं विश्लेषण हेतु नियमानुसार लिये गये एवं उन्हें ईदगाह हिल्स भोपाल स्थित औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जायेगा। रिपोर्ट आने के पश्चात् नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। सोमवार को जांच के दौरान दवा दुकानों में अवमानक पाई गई औषधियों के संबंध में समस्त औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि उक्त औषधियों का क्रय-विक्रय तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए।



