सप्तशक्ति संगम महिला शक्ति की भूमिका पर हुआ मंथन

सीधी जबलपुर दर्पण । सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया सीधी में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती शशि गौतम प्रांत वक्ता एवं सहसंयोजक, अध्यक्ष श्रीमती सपना पाण्डेय जिला संयोजक, श्रीमती श्रद्धा सिंह विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय सेविका समिति एवं सहसंयोजक सप्तशक्ति संगम मंचासीन रहीं। कार्यक्रम के प्रस्तावना में सपना दीदी ने बताया कि नारी शिक्षा एवं उसके सशक्तिकरण से समाज में सकारात्मक बदलाव होगा। इससे हमारा राष्ट्र समुन्नत बनेगा। इस कड़ी में शशि गौतम दीदी ने बताया कि नारी जागरूकता के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा बढ़ेगी, इसमें प्लास्टिक के उपयोग पर कमी होगी और हमारा पर्यावरण सुंदर बनेगा। श्रद्धा दीदी ने कहा कि पहले हमारा परिवार संयुक्त था, जिसमें दादा-दादी, चाचा-चाची आदि होते थे। आज परिवार एकाकी होता जा रहा है, जिससे समाज में असुरक्षा की भावना पनप रही है। अत: नारी शिक्षा के माध्यम से हम परिवार को जोडऩे का कार्य कर सकते हैं। इस तरह के कार्यक्रम से समाज में पांच परिवर्तन संभव है यथा कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्य। इस कार्यक्रम में चुरहट विद्यालय के प्राचार्य रमेश चंद्र त्रिपाठी, ग्राम भारती के जिला समन्वयक रामजी मिश्र, सह संयोजक अमितेश शुक्ल, मनोज शर्मा जिला प्रभारी सप्तशक्ति संगम, राम शिरोमणि शर्मा, संगीता सिंह, दिनेश कुमार तिवारी, रवि मिश्रा, अमृत लाल सोनी आदि उपस्थित रहे।



