निर्वाचन शाखा का आउटसोर्स कर्मचारी, कार्यक्षेत्र तहसील न्यायालय, प्रकरणों की गोपनीयता पर उठ रहे सवाल?

पांढुरना जबलपुर दर्पण । निर्वाचन शाखा के नाम पर प्राइवेट एजेंसी का आउटसोर्स कर्मचारी पांढुरना तहसील कार्यालय में पदस्त है।जो अपने
पांढुरना जिले के तहसील कार्यालय की कार्य प्रणाली बड़ी सुर्खियों है। बताया जाता है कि यह कर्मचारी की नियुक्ति जिला निर्वाचन शाखा में प्राइवेट एजेंसी ने आउटसोर्स के माध्यम से की गई है,यह कर्मचारी अपनी कंप्यूटर ऑपरेटिंग में दक्ष होने के चलते कलेक्टर कार्यालय के बाबू के इशारे पर तहसील कार्यालय में पदस्थ किया गया है।
तहसील कार्यालय में क्या हो रहा है इस आशय की जानकारी मिली है कि सबसे बड़ा खेला अवैध लेआउट और अवैध उत्खनन के प्रकरणों के आदेश में देखा जा सकता है।पांढुरना तहसील कार्यालय में तहसीलदार के न्यायालयीन कार्य आदेश में यह आउटसोर्स कर्मचारी इतना भ्रष्ट्राचार कर रहा है। जिससे की क्षेत्र के किसानों और आमजानो में बड़ा आक्रोश पनप रहा है। आउटसोर्स कर्मचारी की सीधे हल्का पटवारी से सेटिंग होना बताया जा रहा है। जो उनके कार्य अवैध उत्खनन,नामांतरण,बटवारा,अवैध कब्जा सीमांकन जैसे कार्य के अलावा थाने से संबंधित शांति भंग करने जैसे अपराध में 51,107,16, जैसे मामलों में आरोपियों की जमानत जैसी प्रक्रिया के आदेश के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहा है।इस आउटसोर्स कर्मचारी हल्का पटवारियों से संबंधित प्रकरणों में भी खुलेआम पैसों की उगाई करने में पीछे नहीं है।
सूत्रों की माने तो आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य क्षेत्र जिला निर्वाचन शाखा होने के उपरांत यह तहसीलदार न्यायालय के संबन्धित प्रकरणों के आदेश कैसे बना रहा है?दूसरा यह आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी। तहसील न्यायालय के महत्वपूर्ण मामलों की वादी और पक्षकार तक गोपनीयता भंग करने जैसे बाते सामने आ रही है।जिससे तहसील कार्यालय के कई महत्वपूर्ण प्रकरण वर्षों से लंबित है।बताया जाता है कि इस यह आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी। का कार्य क्षेत्र मात्र निर्वाचन का कार्य संपादित किया जाना है।निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को छोड़ तहसील न्यायालय कार्यालय में बैठ कर कार्य कर रहा है।
डाटा ऑफरेटिंग कार्य तहसील का बनते आदेश
जबकि प्रोग्रामर के द्वारा ही कार्य किया जा रहा हैं जिसका कार्य मॉनिटरिंग करना है । डाटा ऑफरेटिंग कार्य के लिए जिन्हें नियुक किया गया है वह तहसील कार्यालय में कंप्यूटर पर तहसीलदार के आदेश टाइप कर आदेश करने के नाम पर वादी और पक्षकार से भ्रष्ट्राचार का खेल कर रहा है।आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त कर्मचारी निर्वाचन कार्य के बजाय अन्य कार्यों में लिप्त हैं। आम जानो और किसानों ने इस पूरे मामले में आउटसोर्स कर्मचारियों के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एक विभागीय जांच समिति का गठन करने की मांग की है।



