भीषण सड़क हादसा: कटनी-रीठी मार्ग पर बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, लगभग दो दर्जन लोग घायल

कटनी जबलपुर दर्पण । रीठी मार्ग पर ग्राम जमुनिया के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसके बाद घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई। बताया गया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपाल से रीवा यात्रियों को लेकर जा रही बस क्रमांक एमपी 04 जेड जेड 8747 ग्राम जमुनिया के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 73_ 1587 से सीधी टकरा गई। जिसके चलते बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को बस से बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी भेजा गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक राहत और बचाव के कार्य चलते रहे। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रीठी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने गहन चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय कटनी रेफर कर दिया है।



