सीधी दर्पण
भजन गायिका शहनाज अख्तर ने सीधी को भक्ति संदेशों से किया मंत्रमुग्ध

सीधी जबलपुर दर्पण (मध्यप्रदेश)। सीधी जिले में आयोजित भक्ति संध्या कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपने मधुर स्वरों से वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। उनके भजनों की प्रस्तुति से श्रोता भाव-विभोर हो उठे।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भक्तजन, नगरवासी और कला प्रेमी उपस्थित रहे। शहनाज अख्तर ने भजनों के माध्यम से समाज में शांति, प्रेम और एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और “जय श्री राम” के जयघोष के साथ हुआ। स्थानीय नागरिकों ने शहनाज अख्तर की प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सीधी की सांस्कृतिक पहचान को और समृद्ध करते हैं।



