कलेक्टर ने ली निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक

बालाघाट जबलपुर दर्पण । कलेक्टर मृणाल मीना ने 24 अक्टूबर को निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बनाये जा रहे भवन, सड़़क, पुल, पुलिया के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जायें।
कलेक्टर श्री मीना ने बैठक में निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन निर्माण कार्यों में राशि के अभाव में कार्य रूका हुआ है या शेष रह गया है उन कार्यों के लिए राशि प्राप्त करने का प्रस्ताव शीघ्रता से वरिष्ठ कार्यालय को भेजें। इस दौरान उन्होंने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चल रहे आरसीपीएलडब्यू एवं एससीए योजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिन कार्यों के लिए प्रशासकीय मंजूरी दी जा चुकी है उन कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने कहा गया। जिन कार्यों के लिए भूमि एवं वन विभाग की अनुमति की आवश्यकता हो उसके लिए प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण कराने कहा गया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा नक्सल क्षेत्र के कार्य की राशि का उपयोग समय सीमा में नहीं करने पर कार्यपालन यंत्री एवं एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। नक्सल क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुल-पुलियों के सुधार व मरम्मत का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री मीना ने बैठक में निर्देशित किया कि भवन निर्माण के जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उनके पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जायें और उन्हें संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाये। रबी सीजन में किसानों को सुगमता से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने, नहरों के सुधार व मरम्मत का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये गये। जिन विभागों के लिए भवन आदि के कार्य कराये जा रहे हैं, उन विभागों के अधिकारी समय समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि भवन उनके विभाग की आवश्यकता के अनुसार बन रहा है या नहीं। कलेक्टर श्री मीना ने बालाघाट-सिवनी रोड के कंजई से बालाघाट वाले हिस्से में मेंटेनेंस का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बालाघाट-गायखुरी-नवेगांव रोड का सुधार एवं मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये। बैठक में लोक निर्माण विभाग भवन संभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा बताया गया कि लालबर्रा के कालेज भवन का कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। तिरोड़ी एवं मलाजखंड में कालेज भवन का कार्य पूर्ण हो गया है। गढ़ी के छात्रावास भवन का कार्य 30 सितम्बर को पूर्ण कर लिया गया है। वारासिवनी में 100 बेड के अस्पताल भवन का कार्य प्रगति पर है। परसवाड़ा एवं बैहर में एसडीएम कार्यालय भवन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और कटंगी में एसडीएम कार्यालय भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। धापेवाड़ा में 60 बेड के आयुष औषधालय भवन का कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण हो जायेगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अड़मे ने बताया कि जिले की 40 सड़कों के सुधार एवं मजबूतीकरण के प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। इनमें उकवा से बिठली, बालाघाट-गायखुरी-नवेगांव सड़क भी शामिल है। कोसमी से देवटोला-भटेरा रोड का कार्य चल रहा है। बनेरा से कोड़मी सड़क का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है नंदोरा से टेकाड़ी सड़क का कार्य नवंबर माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल, पुलिस हाउसिंग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क ईकाई, जनजातीय कार्य विभाग एवं मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न विभागों के विभिन्न योजनाओं एवं जिला खनिज निधि से बनाये जा रहे भवन, सड़क, शाला भवन, नहर एवं अन्य निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।



