जिला चिकित्सालय की दुर्दशा के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार: ज्ञान

सीधी जबलपुर दर्पण । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और भाजपा सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि सांसद जी, याद करिए आप सिर्फ सिंगरौली के नहीं, सीधी के भी सांसद हैं। उन्होंने कहा कि सिंगरौली जिला चिकित्सालय को मिली सुविधाओं पर सांसद द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट से यह साफ दिखाई देता है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि सीधी जिले की जनता को हाशिए पर धकेल चुके हैं।
ज्ञान सिंह ने कहा सांसद सिंगरौली के अस्पताल के लिए तालियां बजा रहे हैं, लेकिन सीधी जिला चिकित्सालय में मरीज तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। क्या सीधी की जनता भाजपा के लिए पराया बन चुकी है। उन्होंने कहा कि सीधी जिला चिकित्सालय की हालत शर्मनाक और भयावह है। यहां डॉक्टरों की भारी कमी है, मशीनें खराब पड़ी हैं, मरीज जमीन पर इलाज करवाने को मजबूर हैं और भवन जर्जर हालत में है। आखिर सीधी की जनता ने क्या गुनाह किया है कि भाजपा सरकार उसे स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से भी वंचित रख रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 22 वर्षों से भाजपा की सरकार सिर्फ वादों की सरकार साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सीधी में मेडिकल कॉलेज की घोषणा चुनावी जुमला बनकर रह गई। अब खबरें हैं कि मेडिकल कॉलेज को प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी है और जिला चिकित्सालय को भी निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है। यह सीधी के गरीब, मजदूर, हरिजन और आदिवासी वर्ग के साथ घोर अन्याय और विश्वासघात है। ज्ञान सिंह ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों का चरित्र अब जनता पहचान चुकी है। ये नेता पोस्ट करने में तेज और काम करने में शून्य हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की ही विधायक रीति पाठक खुले मंच से कह रही हैं कि जिला अस्पताल घुटनों के बल चल रहा है तो फिर सवाल उठता है कि सरकार और स्वास्थ्य मंत्री क्या कर रहे हैं। खुद भाजपा विधायक ने स्वीकार किया कि अस्पताल के लिए जारी 7 करोड़ की राशि का गबन हुआ है। यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है और इस पूरे खेल में भाजपा के जनप्रतिनिधि बराबर के हिस्सेदार हैं। ज्ञान सिंह ने कहा भाजपा के नेताओं को कैमरे और फेसबुक पोस्ट की चिंता है, लेकिन मरीजों की मौत पर खामोशी है। सीधी जिला अस्पताल में इंसान इलाज के लिए तड़प रहा है और दूसरे जिले को मिली सौगात पर वाहवाही लूट रहे हैं सीधी के जनप्रतिनिधि। उन्होंने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने सीधी की जनता को सिर्फ वोट बैंक समझा है, जनता की पीड़ा से उनका कोई सरोकार नहीं। ज्ञान सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी यदि जल्द ही सीधी जिला चिकित्सालय में सुधार नही होता, पर्याप्त डॉक्टर और उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए, तो कांग्रेस सडक़ से लेकर सदन तक जबरदस्त आंदोलन करेगी।



