डीसीए सीधी ने सीरीज में बनाई अजय बढ़त, सिंगरौली को 8 विकेट से हराया

सीधी जबलपुर दर्पण । जिला क्रिकेट संघ सीधी और विंध्यनगर सिंगरौली के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की रोमांचक सीरीज में सीधी ने लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर 2.0 की अजय बढ़त बना ली है।
आज खेले गए दूसरे मैच में सिंगरौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन सीधी के धारदार गेंदबाजों के सामने सिंगरौली की पूरी टीम 22.4 ओवर में मात्र 82 रनों पर सिमट गई। सिंगरौली की ओर से कान्हा पाण्डेय ने 31 गेंदों पर 21 रन तथा आयुष ने तेज खेलते हुए 14 रन बनाए। सीधी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दिव्यांश सिंह ने दो विकेट चटकाए और विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीधी की टीम ने 15 ओवर में केवल दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। सीधी की ओर से एमडी हुसैन ने नाबाद 23 गेंदों पर 22 रन और कार्तिकेय सिंह ने 25 गेंदों पर 17 रन की उपयोगी पारी खेली। सिंगरौली की ओर से आदर्श ने दो विकेट झटके। मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए दिव्यांश सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में सीधी जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता एडवोकेट चंद्र मोहन गुप्ता, कन्हैया टेंट हाउस के संचालक रोहन सिंह, समाजसेवी कौशलेंद्र सिंह, प्रो. राकेश सिंह, मंगल पाण्डेय और शिवानंद राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सीधी की इस जीत के साथ अब टीम ने सीरीज में 2.0 की अजय बढ़त बना ली है और तीसरे मैच में क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य रखा है।



