सप्ताह भर के अंदर हो फसलों के सर्वे का काम: कमलेश्वर

सीधी जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सीडब्ल्यूसी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि आज पूरे विंध्य क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण हमारे किसान भाइयों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। खेत जलमग्न हैं, बालियां काली पड़ रही हैं और किसानों के बीज सडऩे लगे हैं। कई मेहनती कृषक, जिन्होंने 12-12 एकड़ में धान बोई थी, आज पूरी फसल डूब जाने से निराश और चिंतित हैं। यह सिर्फ फसल का नहीं, बल्कि किसानों की सालभर की मेहनत, उम्मीद और पूंजी का नुकसान है। श्री पटेल ने कहा कि पहले ही किसानों को समय पर खाद और यूरिया न मिलने से परेशानी झेलनी पड़ी और अब जब उन्होंने मेहनत से फसल उगाई, तो तीव्र वर्षा ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि सरकार तुरंत विंध्य क्षेत्र के सभी वर्षाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कराकर सर्वे करे और प्रभावित किसानों को तत्काल राहत एवं मुआवजा प्रदान करे। श्री पटेल ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर भाजपा सरकार हमारे किसानों की पीड़ा को देखते हुए सर्वे नहीं करवाती है तो कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में जनआंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।



