मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

नरसिंहपुर जबलपुर दर्पण । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एवं उनके आदेश अनुसार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर नरसिंहपुर जिले के स्टेडियम ग्राउंड में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया यह दौड़ स्टेडियम ग्राउंड से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा होते हुए एमएलबी स्कूल से सुभाष पार्क और फिर बीएसएनल ऑफिस के सामने से वापस स्टेडियम मैदान नरसिंहपुर में पहुंचकर समाप्त हुई इस दौड़ में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हर्षित चौरसिया ने जिला स्तर पर हर्षित तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं महाविद्यालय से विवेक साहू ने प्रथम स्थान , विवेक मेहरा ने द्वितीय स्थान एवं मनीषा राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं यशिका सोनी शालिनी चढ़ार ,जय नामदेव, पिंकी मेहरा एवं अन्य स्वयंसेवकों के द्वारा इस दौड़ में सहभागिता की गई दौड़ के पश्चात महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर.बी.सिंह के निर्देशन में शपथ ग्रहण एवं परेड कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई से डॉ रानी कुमारी एवं छात्र इकाई से डॉ अमित ताम्रकार उपस्थित रहे तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही एवं रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा परेड की गई ।



