नरसिंहपुर दर्पण

प्रभारी मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

गाडरवारा जबलपुर दर्पण । गत सोमवार की रात्रि गाडरवारा के पुराना कॉलेज स्थित रूद्र मैदान पर 13 नवंबर से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया के तत्वावधान में जारी पांच दिवसीय 69 वी राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता 19 वर्ष बालक / बालिका का रंगारंग समापन हो गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने उदबोधन में कहा कि परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से गाडरवारा में राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से हमारे पूरे भारत देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों का समावेश हुआ हैं जो कि प्रसन्नत्ता का विषय हैं। यहाँ हमारे देश की संस्कृति की झलक देखने क़ो मिल रही हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि युवा अवस्था में मेने स्वयं बास्केटबॉल एवं व्हालीबॉल खेल खेला हैं। इस खेल में मेरी शारीरिक ऊंचाई अधिक होने का मुझे लाभ मिलता था। इस प्रतियोगिता में भी अधिक ऊँचाई वाले खिलाड़ियों क़ो मेने देखा जिन्होंने निश्चित तौर पर बेहतर प्रदर्शन दिखाया होगा। उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेल होना बहुत जरुरी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने समापन अवसर पर सभी का अभिनंदन किया। उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के सहयोग के लिए गाडरवारा और जिले के लोगों के सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की बहुत बड़ी व्हालीबॉल प्रतियोगिता इस छोटे शहर गाडरवारा में आयोजित करना बड़ी चुनौती थी लेकिन प्रशासन सहित यहां के नागरिकों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सहभागिता की वो अदभुत उदाहरण बनकर सामने आई। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को यहां अपनत्व का महसूस हुआ है। बाहर से आए खिलाड़ियों के भोजन, आवागमन, रहने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में सभी ने साथ मिलकर कार्य किया इसके लिए मंत्री श्री सिंह ने कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में मंत्रीद्वय श्री राजपूत व श्री सिंह और अन्य अतिथियों राज्यसभा पूर्व सांसद कैलाश सोनी, पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसनेही पाठक, नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को पुरस्कृत किया। इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले टीम के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया। अतिथियों ने 69 वीं राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल को प्रथम, तमिलनाडू को द्वितीय व सीबीएसई को तृतीय और बालक वर्ग में सीबीएसई को प्रथम, हिमाचल प्रदेश को द्वितीय व गुजरात टीम को तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने पर ट्राफी प्रदान की । इसी तरह बालिका वर्ग में लिब्रो में पश्चिम बंगाल की सुमना, सेटर में तमिलनाडू की प्रतीका, वेस्ट अटैकर पश्चिम बंगाल की तनीषा राय व ऑल राउंडर में सीबीएसई की श्रेया और बालक वर्ग में लिब्रो में गुजरात के नेताम मलिक, सेटर में हिमाचल प्रदेश के हर्षिता ठाकुर, वेस्ट अटैकर में विद्याभारती के तुसार व ऑल राउंडर सीबीएसई के अमन को भी पुरस्कृत किया। इसके अलावा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सहयोग देने वाले अशासकीय स्कूलों के संचालकों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन मिनेन्द्र डागा, शिक्षक दीपक अग्निहोत्री, मनीष शंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा, राष्ट्रीय व्हालीबॉल कोच चंदर सिंह, वीर सिंह, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग अरुण इंग्ले, डीईओ प्रतुल इंदुरख्या सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88