ओवरलोड गाने की ट्रालीया बनी हादसों का सबब सड़क सुरक्षा खतरे में

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । जिला में गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रॉलियां सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही हैं और हादसों को खुले तौर पर आमंत्रित कर रही हैं। इन ट्रॉलियों में निर्धारित क्षमता से कई गुना अधिक गन्ना भरा जा रहा है, जिसके कारण उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वे कभी भी अनियंत्रित होकर पलट सकती हैं।
संतुलन बिगड़ने से बढ़ रहा है खतरा
हाल ही में गन्ने से लदी एक ओवरलोड ट्राली सड़क पर पलट गई, जिससे लंबा जाम लग गया और दुर्घटना की आशंका बढ़ गई। गन्ने का अत्यधिक भार इन ट्रॉलियों का संतुलन खराब कर देता है, खासकर तब जब वे गड़ों या ऊबड़ खाबड़ सड़कों से गुजरती हैं। मोड़ों पर इन ट्रॉलियों का अचानक पलट जाना अन्य वाहन चालकों और राहगीरों के लिए गंभीर जोखिम पैदा करता है।
प्रशासन की अनदेखी पर सवाल किसानों की यह मजबूरी है कि वे कटाई के बाद अधिक से अधिक गन्ना एक ही बार में मिल तक पहुंचा सकें, परंतु सबसे बड़ी समस्या प्रशासन की लापरवाही है। ओवरलोडिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रशासन की ओर से न कोई सख्त कार्रवाई की जा रही है और न ही कोई नियमित निगरानी। इस ढीलापन के कारण किसी भी समय बड़ा सड़क हादसा हो सकता है।
सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से कड़े नियम लागू करने की मांग की है। उनका कहना है कि गन्ना लदी ट्रॉलियों के लिए अधिकतम ऊंचाई और भार सीमा तय कर उसका कड़ाई से पालन करवाया जाए। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि क्षेत्र से गुजरने वाले सभी वाहन और नागरिक सुरक्षित रह सकें।



