मुख्यालय के पुरानी डिंडोरी मैं नहीं है सार्वजनिक शौंचालय, जिम्मेदार लोग बने हैं अनजान

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो।जिला मुख्यालय के पुरानी डिंडोरी में शौचालय ना होने से स्थानीय व्यापारी सहित राहगीर परेशान हैं, लंबे समय से बनी समस्या के बाद भी नगर पंचायत के जिम्मेदार लोग अंजान बने हुए हैं। गौरतलब है कि डिंडोरी-अमरकंटक मार्ग पर पुरानी डिंडोरी में सार्वजनिक शुलभ शौचालय ना होने से लोगों की परेशानी लंबे समय से बनी हुई है, स्थानीय व्यापारियों द्वारा शासन प्रशासन से सुलभ शौंचालय बनवाने की मांग भी की जा रही है, बावजूद अभी तक इस ओर कोई पहल होता नहीं दिख रहा। बताया गया कि नगर परिषद द्वारा वर्षों पहले औपचारिकताएं निभाने शौचालय का निर्माण कार्य करवाया गया था, लेकिन देखरेख, साफ-सफाई सहित अनुचित स्थान पर होने के चलते शौचालय को मांग के बाद हटवा दिया गया था, जिसके बाद से ही शौचालय का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है,जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है।आरोप है कि जिला मुख्यालय के मंडला बस स्टैंड व जबलपुर बस स्टैंड में तो सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य प्रशासन द्वारा करवाया है, लेकिन पुरानी बस्ती व जिला मुख्यालय के बीच बाजार में सुलभ शौचालय बनवाने की पहल नहीं कर रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने जल्द से जल्द चिन्हित दोनों स्थानों में सुलभ शौचालय बनवाए जाने की मांग की गई है,ताकि लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।



