बागेश्वरी मंदिर चोरी कांड का खुलासा

टीकमगढ़ जबलपुर दर्पण । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के त्वरित संज्ञान और संवेदनशीलता के चलते बागेश्वरी मंदिर चोरी प्रकरण में चंदेरा पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया संपूर्ण मसरूका बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई के लिए एसपी ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
घटना
दिनांक 19 नवंबर 2025 को फरियादी रामभजनदास (67), निवासी कछियागुंगा ने थाना चंदेरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा बागेश्वरी मंदिर से—
- श्री रामचन्द्र जी की 4 किग्रा पीतल मूर्ति
- श्री लक्ष्मण जी की 6 किग्रा पीतल मूर्ति
- श्री लड्डू गोपाल जी की 1 किग्रा पीतल मूर्ति
- चांदी के मुकुट एवं कुण्डल
- पीतल की चौकी
कुल ₹55,000 मूल्य का मसरूका चोरी कर लिया गया है।
थाना चंदेरा में अपराध क्रमांक 233/2025, धारा 331(4), 305(डी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक का निर्देश
एसपी मंडलोई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देशन में एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम तथा थाना प्रभारी उनि. रश्मि जैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
तलाशी एवं गिरफ्तारी
साइबर सेल व मुखबिर की सूचना पर टीम ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दबिश दी, जहां से मुख्य आरोपी—
प्रमोद उर्फ छोटू पिता राजू अहिरवार (21 वर्ष), निवासी महोतरा, थाना अतर्रा, जिला बांदा (उ.प्र.)
को 25 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद मसरूका
आरोपी से मंदिर से चोरी गया पूरा सामान बरामद किया गया, जिसमें तीनों पीतल की मूर्तियाँ, चांदी के मुकुट-कुंडल व पीतल की चौकी शामिल हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम का विशेष योगदान
इस सफलता में निम्न अधिकारियों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा—
उनि. रश्मि जैन, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सउनि. करन सिंह यादव, सउनि. रेवाराम सिंह गौंड, प्रआर. बृजेश शर्मा, प्रआर. अवधेश खरे, आर. योगेन्द्र दांगी, आर. जितेन्द्र, आर. वीरन, आर. अरुण, आर. रूपेश दीक्षित, आर. मोहित यादव, आर. गणेश, आर. चालक अरविन्द यादव।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को किया सम्मानित
मामले के त्वरित खुलासे और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
टीकमगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।



