महिला हॉस्टल अधीक्षिकाओं को ‘गुड मॉर्निंग’ संदेश भेजने वाले अधिकारी पर उठे सवाल, जांच की मांग तेज

सिवनी जबलपुर दर्पण । जनजाति कार्य विभाग के लखनादौन विकासखंड में पदस्थ विकासखंड अधिकारी श्याम बदन बघेल पर महिला हॉस्टल अधीक्षिकाओं को अनावश्यक रूप से ‘गुड मॉर्निंग’ संदेश भेजने का आरोप सामने आया है। इस व्यवहार को लेकर विभाग के भीतर और महिला कर्मचारियों के बीच नाराजगी का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित अधिकारी द्वारा नियमित रूप से महिला अधीक्षिकाओं को निजी स्तर पर गुड मॉर्निंग संदेश भेजे जा रहे हैं। महिला कर्मचारियों ने सवाल उठाया है कि—
“इस गुड मॉर्निंग मैसेज का उद्देश्य क्या है?”
और
“क्या यह अधिकारों का दुरुपयोग एवं मानसिक दबाव का प्रयास नहीं है?”
मामले के सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है। यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या जनजाति कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे, या फिर महिला कर्मचारी इसी प्रकार असहज परिस्थितियों का सामना करने को विवश रहेंगी?
महिला कर्मियों और विभागीय स्रोतों का कहना है कि यदि इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक नहीं लगी तो यह महिलाओं की कार्यस्थल गरिमा और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है।
जांच की मांग
कई कर्मचारी संगठनों एवं विभागीय सूत्रों ने इस मामले की तत्काल जांच और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे उदाहरणों की पुनरावृत्ति न हो।



