सेवाबस्ती में “आरम्भ सुकून भरी सर्दी” अभियान के तहत जरूरतमंदों को स्वेटर एवं भोजन प्रसाद का वितरण

सतना जबलपुर दर्पण । आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति, सतना द्वारा संचालित “आरम्भ सुकून भरी सर्दी” अभियान के तहत आज सेवास्ती क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों एवं गरीब परिवारों को स्वेटर और भोजन प्रसाद वितरित किया गया।
इस सेवा कार्य में डा सुशील शर्मा एवं क्षिप्रा शर्मा ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया। दोनों ने असहाय परिवारों तक गर्म स्वेटर पहुँचाए और भोजन प्रसाद वितरित कर मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्यप्रकाश गुप्ता, पवन कुशवाहा, आस्था मिश्रा, जय पाण्डेय सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गर्म वस्त्र और भोजन वितरण का अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा,
“मानवता की सेवा ही समिति का मूल उद्देश्य है। हमारा प्रयास है कि कोई भी परिवार ठंड में बिना सहायता के न रहे।”
समिति ने शहरवासियों से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है



