मुख्यमंत्री जी द्वारा ली गई कलेक्टर कान्फ्रेंस के पालन प्रतिवेदन की कलेक्टर ने की समीक्षा

रीवा जबलपुर दर्पण । कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जी द्वारा गत माह कलेक्टर कान्फ्रेंस में दिये गये निर्देशों का एजेण्डा बिन्दुवार पालन सुनिश्चित करें तथा विभागीय योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लायें। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक व जैविक खेती के लिये बनाये गये क्लस्टर में किसानों को खेती के लिये प्रोत्साहित कर उपज की बाजार उपलब्धता के लिये पर्याप्त प्रचार प्रसार के निर्देश दिये। उन्होंने उद्यानिकी फसलों में आम, प्याज व टमाटर उत्पादन के लिये एफपीओ के माध्यम से प्रगति के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि कामधेनु योजनान्तर्गत पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशुओं को पालने व दुग्ध वृद्धि के लिये जागरूक करें तथा शेष गौशालाओं का निर्माण शीघ्र पूर्ण करायें। गौशाला निर्माण में विलंब होने पर नोटिस जारी करें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को जिला पंचायत की स्वास्थ्य स्थाई समिति की बैठक नियमित कराने तथा आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने रीजनल इन्डस्ट्रियल समिट में प्राप्त प्रस्ताव पर संबंधित उद्यमियों को आगे बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने एमएसएमई तथा प्रधानमंत्री आवास शहरी की प्रगति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ई अटेण्डेंस को अनिवार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन संकुल प्राचार्य के यहां प्रगति कम हो उनका वेतन आहरण न करें तथा शत प्रतिशत शिक्षकों के ई अटेण्डेंस लगवायें। बैठक में वृंदावन ग्रामों के चयन तथा छात्रावासों में पंजीयन की भी जानकारी कलेक्टर द्वारा ली गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से जनसंपर्क विभाग द्वारा कराये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक आशीष दुबे उपस्थित रहे।



