कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी की प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न

सिवनी जबलपुर दर्पण । उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी की प्रबन्ध समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विद्यालय के अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार, विद्यार्थियों की सुविधा वृद्धि तथा समग्र विकास को गति देने संबंधी विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती पटले ने परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए विशेष निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय का प्रत्येक शिक्षक अपने विषय में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करे। उन्होंने विषयवार समीक्षा, कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान, रिमेडियल कक्षाएँ, अतिरिक्त अध्ययन सत्र तथा अभिभावक संवाद को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया। सह-शैक्षणिक गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु कलेक्टर ने विद्यालय के खेल मैदान की मरम्मत के प्रस्ताव को मंजूरी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी सत्र से पूर्व मैदान को पूरी तरह खेलने योग्य बनाया जाए, जिससे विद्यार्थियों को नियमित खेलकूद की बेहतर सुविधा मिल सके। इसी प्रकार विद्यालय परिसर में सौंदर्यीकरण, कक्षाओं के रंग-रोगन, विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, पेयजल व्यवस्था सुधार, शौचालय मरम्मत तथा फर्नीचर दुरुस्ती सहित अन्य निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिए विस्तृत प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली शाह, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे, प्राचार्य महेश गौतम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



