उद्यान एवं सड़क का हुआ भूमिपूजन

जबलपुर दर्पण। उत्तर मध्य विधानसभा विधायक विनय सक्सेना द्वारा शाम को तुलसी नगर छाया डुप्लेक्स के सामने धीरू मिश्रा वाली गली जयप्रकाश नारायण वार्ड में विधायक निधि से बनने जा रही सड़क एवं उद्यान के कार्यों का क्षेत्रियजनों के साथ भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक विनय सक्सेना ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्र की यह अति आवश्यक्ताओं एवं जरूरतों में से एक थी क्षेत्रीय नागरिक एवं कांग्रेसी जन इसकी मांग बहुत पहले से कर रहे थे आज वह शुभ अवसर आ गया जब उद्यान एवं सड़क का भूमि पूजन कर विकास की नई मिसाल जय प्रकाश नारायण वार्ड में लिखी गई। इस अवसर पर उत्तर मध्य विधानसभा के पप्पू तिवारी, रविंद्र गौतम, मदन लारिया, संजय सोनी, गुड्डा यादव सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।



