कटनी दर्पण
शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में गीता महोत्सव का आयोजन

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन व परिपालन में गीता महोत्सव के तहत शुक्रवार को गीता पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किये गए । इस दौरान डॉ दीपिका जैन ने गीता ग्रन्थ की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । डॉ अभिलाषा चौरसिया ने गीता ग्रन्थ के आध्यात्मिक और दार्शनिक सिद्धांतों से परिचित कराया व उनके ज्ञान और आत्मविश्वास एवं कर्मयोग, भक्तियोग , ज्ञानयोग के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया व गीता पर आधारित गीता के श्लोकों और उनके अर्थों को समझाया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति रही ।



