आई ए एस संतोष वर्मा पर दर्ज हो अपराधिक प्रकरण

स्वर्ण समाज ने भरी हुंकार, महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । आई ए एस संतोष वर्मा के द्वारा ब्राम्हण समाज की बहन बेटियो के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई है जिसके कारण स्वर्ण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है । इसी तारतम्य में गुरुवार को स्वर्ण समाज ने बहोरीबंद पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस डी एम बहोरीबंद को ज्ञापन सौंप कर आई ए एस संतोष वर्मा पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है । आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में सम्पूर्ण ब्राम्हण सम्प्रदाय व ब्राम्हण समाज मे जन आक्रोश छाया हुआ है चूंकि संतोष वर्मा आई ए एस अजाक प्रदेशअध्यक्ष नवनियुक्त के द्वारा समाजिकता को पार करते हुये एवं नैतिक मूलो व नैतिक दायित्वो को भूलते हुये बहन बेटियो के प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणी निदनीय है । इससे सम्पूर्ण समाजिक व्यवस्था में विद्देश्य उत्पन्न करने का कुतसित प्रयास है जिससे देश कि सम्प्रभुता को हानि है । ज्ञापन सौंपने आए स्वर्ण समाज के द्वारा कहा गया कि संतोष वर्मा के द्वारा की गई टिप्पणी से पूरा स्वर्ण समाज आहत है इनके विरूद्व अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए एवं इन्हें तत्काल प्रशासनिक पद एवं दायित्व से वरखास्त किया जाए
साथ ही समस्त स्वर्ण समाज ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है कि एक सप्ताह के भीतर यदि आई ए एस संतोष वर्मा के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई तो सम्पूर्ण प्रदेश मे सवर्ण एवं ब्राम्हण समाज के लोग सड़क पर उतरेंगे और प्रदर्शन अंदोलन करेगे जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन व प्रशासन की होगी । इस दौरान पप्पू उपाध्याय, रवि पांडे, मनीष मिश्रा, मनोज मिश्रा, दीपक मिश्रा, नितिन मिश्रा, प्रभात पांडे ,संदीप बाजपेई, प्रमोद प्यासी, विजय सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में स्वर्ण एवं ब्राह्मण समाज के बंधु मौजूद रहे ।



