अनियमितताओं को रोकने हेतु लिपिकीय पदों की शीघ्र पूर्ति की जाए

जबलपुर दर्पण।मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मॉर्टिन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के विभिन्न विभागों मे लिपिकीय कर्मचारी लगातार सेवानिवृत होते जा रहे है, परंतु रिक्त पदों की पूर्ति नहीं की जा रही है. जिससे कार्यालयीन कार्य प्रभावित हो रहा है, अन्य केडर के कर्मचारियो को अपना मूल कार्य छोड़ लिपिकीय कार्य अपने कार्य के अतिरिक्त मजबूरी मे करना पड़ रहा है. अन्य केडर के कर्मचारी लिपिकीय कार्य मे दक्ष नहीं होने के कारण कई वित्तीय, वेतन निर्धारण इत्यादि अन्य अनियमितताये आये दिन होती रहती है. जिसका खामियाजा सरकार और कर्मचारियों को भोगना होता है.
शासन से निवेदन है की शीघ्र ही समस्त विभागों मे लिपिकीय रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही करे.
संघ के रॉबर्ट मॉर्टिन, स्टेनली नॉर्बट, हेमंत ठाकरे शहीर मुमताज़, राकेश श्रीवास,क्रिस्टोफर नरोन्हा,सुधीर पॉवेल,रॉबर्ट फ्रांसिस, दिनेश गौड़,, आर पी खनाल,संतोष चौरसिया,राजकुमार यादव,धर्मेंद्र परिहार,विश्वनाथ सिंह,आकाश भील,राशिद अली,त्रिलोक सिंह,समर सिंह,सुधीर गौर,अशोक परस्ते,धनराज पिल्लै,गुडविन चार्ल्स,गोपी शाह,उमेश ठाकुर,आशीष कोरी,सतीश दुबे,आसाराम झारिया,भास्कर गुप्ता,संदीप परिहार,अजब सिंह,रामकुमार कतिया इत्यादि ने मांग की है।



