सैनिक सुधाकर मिश्रा पर गंभीर आरोप

रीवा जबलपुर दर्पण । गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में पदस्थ सैनिक सुधाकर मिश्रा पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, वह पिछले 13 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं, जो पुलिस विभाग के स्थानांतरण नियमों के विरुद्ध माना जाता है। स्थानीय सूत्रों का आरोप है कि सैनिक मिश्रा लंबे समय से अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं। कहा जा रहा है कि थाना क्षेत्र में भैंस, गोवंश, बकरियों से भरी गाड़ियों की आवाजाही तथा अन्य अवैध व्यापार बिना उनकी अनुमति और कथित वसूली के संभव नहीं है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह मार्ग गांजा तस्करी के लिए मुख्य रूट माना जाता है और बिना मिश्रा के संकेत के कोई वाहन थाना क्षेत्र का बॉर्डर पार नहीं करता। इसके अलावा आरोप यह भी हैं कि वे ढाबों में रात भर बैठकर तस्करों और वाहन चालकों से अवैध वसूली करते हैं। लोगों में यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कौन सा बड़ा राजनैतिक या प्रशासनिक संरक्षण सैनिक मिश्रा को मिला हुआ है, जिसके कारण वे इतने वर्षों से एक ही पद पर बने हुए हैं। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि मामले की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा की जाए और यदि आरोप सही पाए जाएं तो तुरंत कार्रवाई की जाए।



