राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता हेतु सिंगरौली जिला चयन प्रक्रिया संपन्न

सिंगरौली जबलपुर दर्पण। जिला एमेच्योर कुश्ती संघ सिंगरौली के तत्वावधान में काइट्स राइज पब्लिक स्कूल के खेल परिसर में राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया का सफल आयोजन किया गया, जिसमें सिंगरौली जिले के सीनियर वर्ग के महिला एवं पुरुष पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय टीम में स्थान सुनिश्चित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य माड़ा रणधीर सिंह और नरेश शाह उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एस.डी. सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शक्तिपुंज महावीर बजरंगबली की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर किया गया। चयन प्रक्रिया के दौरान अतिथियों का स्वागत संघ पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। हाल ही में उज्जैन में उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 63 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली कात्यानी दुबे का विशेष सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय डॉ. विनोद राय ने दिया, जिसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं आशीर्वचन प्रदान किए। समापन अवसर पर अध्यक्ष एस.डी. सिंह ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और संघ द्वारा कुश्ती खेल को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संघ के कोषाध्यक्ष नटवर दास अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित राज, सचिव डॉ. विनोद राय, सह सचिव डॉ. प्रदीप कछवाहा, सदस्य अर्पित गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी सुनील जायसवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। संचालन डॉ. प्रदीप कछवाहा ने किया और आभार अमित राज ने व्यक्त किया। पुरुष वर्ग से आकाश भारतीय, अमरेश शाह एवं दिलीप शाह तथा महिला वर्ग से कात्यानी दुबे का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है, जो उज्जैन में सिंगरौली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।



