देवरी मंगेला में तौल काटा एवं उपज धान की खरीदी का शुभारंभ, पुष्पमाला पहनाकर हुई शुरुआत

सतीश चौरसिया उमरियापान । मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा किसानों की उपज धान खरीदी केंद्र में इसकी शुरुआत करते हाय प्रथम दिवस प्राथमिक कृषि सहकारी समिति देवरी मंगेला केंद्र क्रमांक एक 1 में धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने बुधवार को खरीदी केंद्र में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया । धान खरीदी कार्य की शुरू होते ही किसानों में उमंग एवं उत्साह का भी माहौल देखने को मिला ।
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, केंद्र प्रभारी एवं किसान बन्धु अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।
पूजा अर्चना के दौरान उपस्थित –
मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, समाजसेवी राजेश ब्यौहार, मंडल महामंत्री अंकित झारिया व संदीप सोनी ने किसानों को पुष्प माला पहनाकर खरीदी केन्द्र कार्य की शुरुआत कराई । प्रथम दिन ग्राम पड़रिया खुर्द निवासी विजय पटेल व बद्री पटेल की धान उपज की तौल के साथ हुई शुरुआत । उपस्थिति किसानों ने बताया कि समय पर धान खरीदी प्रारंभ होने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि, तय समय पर धान खरीदी शुरू होने से उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी । वहीं किसानों ने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, सुचारू खरीदी प्रक्रिया ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देती है और किसानों को आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करती है । देवरी मंगेला धान खरीदी की शुरुआत उत्साह, अनुशासन और सुव्यवस्थित माहौल में हुई ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया, समाजसेवी राजेश ब्यौहार, मंडल महामंत्री अंकित झारिया, संदीप सोनी, केंद्र प्रभारी कमोद तिवारी, अमित मिश्रा, यज्ञ नारायण कुरारिया, अशोक दुबे, अरविंद झारिया सहित किसान बन्धुओं की उपस्थिति में शुरू हुई ।
साथ ही केंद्र प्रभारी कमोद तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त भी इस दौरान किया ।



