महानदी में मिली ख़मतरा से लापता मनोज साहू की लाश

सतीश चौरसिया उमरियापान । कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम खमतरा निवासी विगत दिवस लापता हुए मोटरसाइकिल मैकेनिक मनोज साहू की लाश गुरुवार को महानदी से बरामद हुई हैं । कुछ दिनों पहले मनोज साहू के लापता होने से जहां क्षेत्र में विभिन्न चर्चाए हो रहीं थीं। वहीं गुम इन्सान की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में लगीं हुई थीं। जिसका शव मृत अवस्था में पाया गया। साथ ही उसकी मोटर साइकिल महानदी के किनारे लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली । इस घटना के बाद से ही ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे व एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर खोजबीन में जुटी हुई थीं। गुरुवार को महानदी में मनोज साहू की तलाश कर रही थी। इस दौरान ढीमरखेड़ा पुलिस को मनोज की लाश महानदी से बरामद हुई ।
हत्या या हादसा – ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने मीडिया को जानकारी में बताया कि मनोज साहू पूरे कपड़े और जुते भी पहने हुए है । अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि मनोज साहू ने आत्महत्या की या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ । ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पायेगा। फिलहाल मृत शरीर को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया । वहीं ढीमरखेड़ा पुलिस के द्वारा मृतक मनोज साहू की किस परिस्थिति में मौत हुई है हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है ।



