उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला : संघर्ष, नेतृत्व और जनसेवा की प्रेरक कहानी

रीवा जबलपुर दर्पण । राजेंद्र शुक्ला का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा मध्यप्रदेश में हुआ. आपके पिता श्री स्व.भैयालाल शुक्ला जी बघेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध सिविल ठेकेदार और समाजसेवी थे.
मान.राजेंद्र शुक्ला जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से पूरी की और बाद में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज,रीवा से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की.बाद में 1986 में अपने कॉलेज की छात्रसंघ के अध्यक्ष बने.
•आपका नेतृत्व गुण बचपन और कॉलेज के दिनों में ही उजागर हो गए।
•2003 से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आए और विभिन्न मंत्रालयों में कार्य किया.
•2022 में वे मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने. आपकी यात्रा नेतृत्व,संघर्ष और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है.
•मान.श्री राजेंद्र शुक्ला जी ने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से की और एमपी यूथ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे. बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर चुनावी राजनीति में कदम रखा.
•मान.श्री राजेंद्र शुक्ला जी को पहली बार 2003 में विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद आपने वर्तमान विधायक और मंत्री पुष्पराज सिंह को पराजित किया.
•इसके बाद उन्होंने 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में भी सफलता हासिल की. इस दौरान वे विभिन्न मंत्रालयों जैसे वन,जैव विविधता और बायोटेक्नोलॉजी,खनिज संसाधन और विधि एवं विधान मामलों में मंत्री के रूप में कार्यरत रहे।
•2018 में भी उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अभय मिश्रा को 18,089 वोटों के बड़े अंतर से हराया. 2022 में मोहन यादव सरकार में वे मध्यप्रदेश के 5वें उपमुख्यमंत्री नियुक्त हुए.
•इसके बाद 26 अगस्त 2023 को शिवराज सिंह चौहान सरकार में उन्होंने मंत्रिपद की शपथ ली. राजेंद्र शुक्ला का राजनीतिक करियर लगातार विकासशील रहा है.उन्होंने अपने क्षेत्र रीवा में जनता के बीच सक्रिय रूप से काम किया और विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की.
•2008 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों डॉ. मुजीब खान और राजेंद्र शर्मा को पराजित किया.
आपकी राजनीतिक यात्रा संघर्ष,अनुभव और जनसेवा से भरी रही है.इंजीनियरिंग के पेशे से राजनीति में आने तक उनका सफर युवा नेतृत्व,दृढ़ निश्चय और जनता के बीच विश्वसनीयता का उदाहरण है.वर्तमान में वे रीवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.
मान.श्री राजेंद्र शुक्ला जी की कहानी यह दिखाती है कि शिक्षा,मेहनत और नेतृत्व क्षमता से कोई भी व्यक्ति राजनीति में सफलता पा सकता है और समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है.



