कुटी मशीन में फंसे युवक की दर्दनाक मौत, चतरी गांव में पसरा सन्नाटा

सिंगरौली ब्यूरो जबलपुर दर्पण। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरी गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां कुटी मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जमगाड़ी गांव का निवासी था और बीते कुछ समय से अपने नाना के घर चतरी गांव में रह रहा था। हादसा उस समय हुआ जब वह मशीन के पास किसी काम में जुटा हुआ था, इसी दौरान अचानक वह कुटी मशीन की चपेट में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही मोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव का था। अचानक हुई इस घटना से गांव का माहौल गमगीन हो गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि कृषि और औद्योगिक मशीनों का उपयोग करते समय सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।



