जबलपुर दर्पण
विगत दिवस कलचुरी फैमिली द्वारा पायली मे कल्चर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

जबलपुर दर्पण। क्लब की महिलाओं व पुरुषों ने अंताक्षरी,गीत संगीत व अन्य खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन राजीव चौकसे व कौशलेंद्र महाजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलचुरी फैमिली के रवींद्र शशि चौकसे, राजेन्द्र सीमा राय, श्री चंद कल्पना चौकसे,सूर्यप्रकाश निधि राय मिथलेश आशा चौकसे,विद्याशंकर किरण राय, श्याम मनोरमा राय,संदीप प्रीति चौकसे,कौशलेंद्र कल्पना महाजन,राजेश पप्पू जायसवाल, राजीव, चौकसे,संजय रोजी महाजन,सुरेंद्र जयश्री, रामजस कृष्णा चौकसे, राजेंद्र मंजू राय करेली वाले, ध्वनि चौकसे, संस्कृति राय आदि ने जोरदार ढंग से मिलन समारोह मनाया



