एण्डटीवी के कलाकारों ने इस वर्ल्ड माउंटेन डे पर बताया ‘पहाड़ हमें सुकून भी देते हैं और रोमांच भी

मुंबई जबलपुर दर्पण।, दिसंबर 2025: दुनियाभर में जब पहाड़ों की खूबसूरती और शांत माहौल का जश्न मनाया जा रहा है, ऐसे में एण्डटीवी के मशहूर कलाकार भी बता रहे हैं कि वो क्यों पहाड़ों के दीवाने हैं। अपने दमदार किरदारों से लोगों की पसंद बने इन कलाकारों ने पहाड़ों की अपनी पसंदीदा यात्राओं के बारे में बताया और इनसे जुड़ी यादें साझा कीं। इनमें शामिल हैं पारस अरोड़ा (‘घरवाली पेडवाली‘ के जीतू), संजय चौधरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के कमलेश) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी)। आगामी शो ‘घरवाली पेडवाली‘ में जीतू का किरदार निभा रहे पारस अरोड़ा कहते हैं, “पहाड़ों का मेरे दिल में एक अलग ही स्थान है- वे मुझे हर पल जीने, सुकून महसूस करने और बिल्कुल आज़ाद होने का एहसास कराते हैं। मैं पूरी तरह से ‘माउंटेन पर्सन’ हूं! ट्रेकिंग करना, नए रास्तों को खोजना और घुमावदार सड़कों पर बाइक चलाना मुझे बेइंतहां खुशी देता है। पिछले साल मैंने ऊटी की सैर की, जो मेरे जीवन की सबसे शांत लेकिन रोमांचक यात्राओं में से एक रही- नदी किनारे कैंपिंग, छुपे हुए झरनों को खोजना और ऐसे सूर्यास्त देखना जो किसी पेंटिंग जैसे लगते हों। हाल ही में मैं हिमाचल प्रदेश गया और अपनी बाइक भी साथ ले गया। सूर्याेदय के समय धुंध से ढकी पहाड़ी मोड़ों पर चलना, ठंडी हवा का चेहरे को छूना और पाइन की खुशबू का माहौल में घुलना-सब कुछ बेहद अलौकिक था। कुछ रास्ते काफ़ी खड़े और फिसलन भरे थे, जिससे सफर रोमांचक हो गया। लेकिन जब मैं ऊपर पहुंचा और नीचे बादलों को तैरते हुए देखते हुए गरम चाय की चुस्की ली, तो वह अनुभव वाकई बेहद सुकूनभरा था। मेरे लिए पहाड़ सिर्फ़ मंज़िल नहीं हैं; वे थेरेपी, रोमांच और शांति- तीनों का मेल हैं।”‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कमलेश का किरदार निभा रहे संजय चौधरी बताते हैं, “मुझे हमेशा से पहाड़ी इलाकों का बहुत शौक रहा है। प्रकृति के बीच रहने में एक अलग ही सुकून होता है, और साथ ही थोड़ा रोमांच भी। हाल ही में जब मैं कुफरी गया, तो सच कहूँ तो ये मेरी टू-डू लिस्ट का एक सपना पूरा होने जैसा था! सोशल मीडिया पर उसके इतने वीडियो देखे थे, और जब खुद वहाँ पहुँचा तो अनुभव बिल्कुल ही अलौकिक था। बर्फ से ढकी चोटियाँ, देवदार की खुशबू वाली ठंडी हवा, और रास्ते में छोटे-छोटे चाय के स्टॉल-सब कुछ बेहद खूबसूरत था। पहली बार मैंने पहाड़ी रास्ते पर घुड़सवारी भी की। शुरू में थोड़ा डर लगा, लेकिन बाद में वही मेरी सबसे यादगार ट्रैवल मेमोरी बन गई। मुझे पहाड़ हमेशा याद दिलाते हैं कि जिंदगी की असली खूबसूरती उन्हीं छोटे-छोटे, लम्हों में छुपी होती है जो दिल को छू जाएं।” ‘भाबीजी घर पर हैं” की चहेती अनीता भाबी यानी विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, “मेरे लिए पहाड़ों में ट्रेकिंग हमेशा रोज़मर्रा की भागदौड़ से निकलने का सबसे अच्छा तरीका रही है। पहले मैं अक्सर ट्रेक पर जाती थी, खासकर बरसात के मौसम में-भीगी मिट्टी की खुशबू, हरी-भरी पगडंडियाँ और झरनों की आवाज़ पूरे अनुभव को जादुई बना देते थे। मेरी सबसे रोमांचक यादों में से एक वेस्टर्न घाट में किया गया मॉनसून ट्रेक है। वहाँ मौसम हर कुछ मिनट में बदल जाता था-कभी धूप, कभी धुंध, कभी अचानक बारिश। वो ट्रेक जितना चुनौतीपूर्ण था, उतना ही अद्भुत भी। मुझे पहाड़ों की यही अनिश्चितता पसंद है कि वो आपको एक साथ विनम्र भी बनाते हैं और ऊर्जा से भर भी देते हैं। चाहे लंबी नेचर-वॉक हो या किसी पहाड़ी कैफे में बैठकर बादलों को आते देखना, पहाड़ हमेशा याद दिलाते हैं कि हम कितने छोटे हैं, फिर भी इस खूबसूरत दुनिया से कितने गहराई से जुड़े हुए हैं।देखिये अपने पसंदीदा शोज-‘हप्पू की उलटन पलटन‘, रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार और ‘घरवाली पेड़वाली‘ बहुत जल्द सिर्फ एण्डटीवी पर!



