ग्राम पंचायत मुगवानी में दिव्यांग शिविर आयोजित

जबलपुर दर्पण। गोटेगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मंगवानी में विगत दिवस प्रदेश सरकार के द्वारा वायोश्री योजना के तहत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें, इस शिविर में दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन किया गया इस शिविर में बाहर से आई डॉक्टरों की टीम द्वारा,दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। और करीब 140 दिव्यांग का रजिस्ट्रेशन कराया गया इसके बाद टाई साईकिल,बैशाखी, कान की मशीन उपकरण आदि डीडी आर सी से वितरण किए जाएंगे।इस कार्यक्रम में विधायक महेंद्र नागेश शामिल हुए उन्होंने कहा हमारा संकल्प है-हर पात्र दिव्यांग भाई-बहन तक शासकीय सुविधा पहुंचे।और ग्रामीण जन को यूडीआईडि कार्ड के महत्व और इसके माध्यम से मिलने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं, पेंशन, रोजगार अवसर, शिक्षा एवं यात्रा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। और आगे
विधायक महेंद्र नागेश ने कहा दिव्यांगजन के सम्मान, स्वावलंबन और अधिकारों के संरक्षण की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान सरपंच निरंजन राजपूत एक बड़ी संख्या में ग्रामवासी व दिव्यांग जन उपस्थित रहे।



