3 साल से अधूरा पड़ा नगवारा, झिरी सड़क मार्ग,

जबलपुर दर्पण। गोटेगांव तहसील के अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्राम पंचायत नगवारा से झिरीकला गांव तक डामर सड़क का निर्माण कार्य करीब तीन साल पहले किया गया था। इस सड़क पर मौजूद पुलियों का भी निर्माण किया गया। इस स्थल पर सड़क की मौजूदा जगह को आस पास के किसान ने अपना बता कर उस हिस्से में निर्माण कार्य रूकवा दिया जो अभी भी पूरा नहीं किया गया है। तीन साल से अधिक समय व्यतीत हो गया उक्त छूटे सड़क के हिस्से में कच्चा ही रह गया है। इस सड़क का निराकरण विभाग जल्द नहीं करा पा रही है जिसके कारण उक्त हिस्से में बारिश के मौसम में दलदल की स्थिति निर्मित होती ही है परंतु कच्ची सड़क के किनारे नोज़ल की शिफ्ट रखने से उक्त सड़क मौजूद समय में भी दलदल युक्त बनी हुई है जबकि इसके दोनों ओर डामर सड़क है। इस विवादग्रस्त हिस्से की सडक को विभाग जल्द प्रकरण का निराकरण करके जनहित को दृष्टि में रखते हुए जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराए।



