अब बास्केटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा अवसर : बंटी विवेक साहू

छिन्दवाड़ा जबलपुर दर्पण । बास्केटबॉल खिलाड़ियों की लगभग 50 वर्ष की मांग सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर पूरी हो सकी है। स्टेडियम ग्राउंड में लगभग 20 लाख से अधिक की लागत से बास्केटबॉल मैदान का निर्माण किया गया है। स्टेडियम मैदान में नवनिर्मित बास्केटबॉल मैदान और इसी के पास बने आफिस का पूजन अर्चन कर सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल खेल कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सांसद बंटी विवेक साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्मित बास्केटबॉल का मैदान अब खिलाड़ियों को अभ्यास हेतु हमेशा उपलब्ध रहेगा, खिलाड़ी यहा पर नियमित रूप से प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हुए राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम में शामिल होने के लिए तैयारी कर सकेंगे। अब इस मैदान के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के तहत जिले और प्रदेश सहित देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में भी खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे है। आप सभी को मेरी ओर से हर संभव मदद हमेशा मिलेगी। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण अनिल शुक्ला व प्रतिवेदन संतोष साहू ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश चौरसिया एवं आभार प्रदर्शन सचिव अंकित सोलंकी द्वारा किया गया।
सांसद ने किया वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान बास्केटबॉल संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी चंद्रभान देवरे, आरिफ अनवर, जावेद परवेज, राकेश चौकसे, दीपक चौधरी, आशीष दुबे , डॉ सचिन तिवारी, शशांक चंदेल, राजेश चौधरी, मनोज पवार, मुकुल तिवारी नंदकिशोर मोखलगाय, शैलेंद्र सोमकुमर,संतोष साहू ,अशोक साहू, अरुण चौरसिया, कमलेश बघेले, विनय खरे, वैभव शर्मा, अनुज मल्होत्रा, नीरज शर्मा,पंकज शर्मा, वैशाली सक्सेना, शुभम यादव, चंचलेश डेहरिया, विक्रांत यादव, जावेद खान सहित सभी खिलाड़ियों का सांसद बंटी विवेक साहू और अन्य अतिथियों ने शाल श्रीफल से सम्मान किया।
कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर अंकुर शुक्ला, नवीन बास्कर ,लीला बिजोलिया, जागेंद्र अलड़क, अरविंद राजपूत, राजू नरोटे, रोहित पोपली,पप्पू ठाकुर, संतोष पटेल ,चंदू जैन, बंटी सक्सेना,शशांक चंदेल, जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष अनिल शुक्ला, सुशील पटवा ,अजय ठाकुर ,जी एसआर नायडू, सहित बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारी व खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



