श्रीमद् भागवत कथा चतुर्थ दिवसधूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

सतना जबलपुर दर्पण । अगोल मैदान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मे सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया कथा के दौरान जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल जी के जयकारों से गूंज उठा व्यास पीठ कथा वाचक जय राम देवाचार्य हरिद्वार ने कहा की श्रीमद् भागवत की कथा सुनने से प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है भागवत एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है व श्रवण करने से अहंकार का नाश होता है भगवान श्री कृष्ण की वेश में नन्हे बालक के दर्शन के लिए लोग आतुर दिखे कथावाचक ने आगे कहा जब धरती पर चारों ओर त्राहि त्राहि मच गई चारों तरफ अत्याचार अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्री कृष्ण ने देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर के कंस का संहार किया उसे अवसर पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का भी वर्णनकिया मुख्य यजमान श्रीमती प्रभाव यादवेंद्र सिंह पूर्व विधायक ने व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया कथा आयोजन श्रीमती प्रतिभा यतेंद्र सिंह ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव उपरांत पूजन अर्चन किया कथा में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह विधायक प्रभाकर सिंह पूर्व विधायक भगवती प्रसाद पांडे पंडित कमलाकर चतुर्वेदी सुष्मिता पंकज सिंह परिहार भूपेंद्र सिंह परिहार रमाकांत गौतम श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी श्रीमती गीता सिंह प्रबल सिंह ज्ञानेंद्र पांडे सिद्धार्थ खरे सिद्धार्थ सिंह समरजीत सिंह,मनोज सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।



